थाना देवबंद पुलिस ने हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-कोतवाली के भायला खुर्द गांव निवासी प्रिंस (12) पुत्र कंवरपाल 24 फरवरी को दोपहर बाद लापता हो गया था। परिजनों ने देवबंद थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा रखी थी। 25 फरवरी को तलाशी अभियान के दौरान प्रिंस का शव घर से थोड़ी दूर गन्ने के खेत में नग्न अवस्था में मिट्टी में दबा मिला था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में अंकित निवासी भायला खुर्द को गिरफ्तार किया, जो प्रिंस का पड़ोसी है और नशे का आदी है।
पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस में एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि आरोपी अंकित 24 फरवरी को दोपहर बाद आम के बाग में बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहा था। तभी वहां पर प्रिंस उर्फ अनमोल आया, जो उसके साथ मोबाइल में गेम खेलने लगा। इसी दौरान आरोपी उसे पब्जी गेम खिलाने के बहाने से बहला-फुसलाकर गन्ने के खेत में ले गया। वहां पर उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया। इस पर प्रिंस ने शोर मचा दिया और धमकी दी कि घर जाकर मम्मी-पापा को बता देगा। आरोपी ने गुस्से में आकर वहां पड़ी ईंट उठाई और प्रिंस के सिर में ताबड़तोड़ कई वार किए। इससे प्रिंस की मौके ही मौत हो गई। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर गया और फांवडा उठाकर लाया। इसके बाद घटनास्थल पर ही गड्ढा खोदकर शव को दबा दिया।
0 टिप्पणियाँ