महाराज सिंह कॉलेज की एनएसएस इकाई ने किया सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- महाराज सिंह कॉलेज की एनएसएस इकाई प्रथम द्वितीय एवं तृतीय के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभ आरंभ प्राथमिक विद्यालय चक् हैरेटी में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर गुरदेव सिंह रहे।
कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सोनी मित्तल ने स्वयंसेवकों को जीवन में अनुशासन का महत्व बताया। कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार बालियान ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन आस्था एवं मानसी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्वयंसेवकों को कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार ने कौशल विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि कौशल विकास से एक व्यक्ति को विशेष क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जा सकता है ताकि वह बेहतर रोजगार पा सके । वंशिका जफर पारुल ईशा सभ्यता अफसा सार्थक आदि छात्र-छात्राओंने विभिन्न प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
0 टिप्पणियाँ