दांतों का परीक्षण कर तंबाकू मुक्त रहने की शपथ दिलाई
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-कस्बे के स्टेट हाइवे किनारे स्थित सोफिया इंटरनेशनल स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दांतों का परीक्षण कर नशे से होने वाले रोग से बचाव हेतु जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। छात्र छात्राओं के दांतों का परीक्षण करते हुए डेंटिस्ट डॉ. तरन्नुम निसार ने सभी से टूथब्रश करने व अन्य उचित सलाह देते हुए सभी से तंबाकू जैसी नशीली वस्तुओं से दूर रहने की बात कहते हुए नशे से होने वाली हानि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए कक्षा पांच से कक्षा नौ के विद्यार्थियों को तंबाकू मुक्त रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्वास्थ्य टीम द्वारा छवि चौधरी, ईशा पंवार, व आयुषी कुशवाहा को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस दौरान संस्था निदेशक कोणार्क चौधरी, प्रधानाचार्य मनोज अवस्थी, रमन, नवाज, आशु, राजेश केशव, अर्पिता विजान, सुनीता, गीतिका, रजनी, शगुन, बरखा, स्वाति, आयशा, हेमा, पारुल, मीनाक्षी, प्रतीक्षा, पूनम, पूजा, भारती व अवनी चौधरी समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ