डीएम ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने के लिए की बैठक
गलती से भी गलती न हो - जिलाधिकारी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में जनमंच सभागार में आगामी बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के संबंध में बैठक आहूत की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक स्तर से यह सुनिश्चित किया जाए कि गलती से भी गलती न हो। उन्होंने कहा कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए जिम्मेदारपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतिदिन रेंडमली परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करें स्ट्रांग रूम 24 घंटे सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रहेगा इसलिए पावर बैकअप की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करते हुए छात्रों के साथ मधुर व्यवहार रखा जाए।उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परिक्षाएं शासन के साथ-साथ इसमें बैठने वाले लाखों छात्र-छात्राओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, हमें दोनों स्तर पर कार्य करना है। सभी अधिकारी, प्रधानाचार्य, केंद्र व्यवस्थापक हर वर्ष शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन कराते रहे हैं। प्रशिक्षण में दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छे से आत्मसात करेंगे तो सकुशल परीक्षा संपन्न कराने में कोई समस्या नहीं होगी। शासन द्वारा निर्धारित एसओपी के अनुसार परीक्षा की शुचिता, पवित्रता एवं गरिमा को बनाए रखते हुए नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराना है। जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक, 2024 के तहत गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यू0पी0 बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने के लिए शासन द्वारा कड़े नियम लागू किए गए हैं जिसके तहत 01 करोड़ तक का जुर्माना एवं आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है। परीक्षा केंद्र से सम्बंधित कोई भी सूचना, उल्लेखनीय बात तत्काल स्टैटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से कन्ट्रोल रूम या उच्चाधिकारियों को दें। एस0एस0पी0 श्री रोहित सिंह सजवाण ने बोर्ड परीक्षाओं के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वसत करते हुए बताया कि सभी केंद्रों पर सब इंस्पेक्टर, आरक्षी एवं महिलाआरक्षी की तैनाती की गई है। सभी नामित मजिस्ट्रेट्स के साथ भी पुलिस अधिकारी साथ रहेेंगे। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। डीआईओएस रेखा सुमन ने शासन की मंशा के अनुरूप नकलविहीन परीक्षाएं संपन्न कराने के प्रति आश्वस्त करते हुए बताया कि कि 24 फरवरी से 12 मार्च तक यूपी बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं। जिले 90 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। हाईस्कूल में 37286 एवं इंटरमीडिएट 35287 परीक्षार्थी समेत कुल 72573 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। छात्राओं की तलाशी पुरूष शिक्षक द्वारा नहीं ली जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, एसपी सिटी श्री व्योम बिंदल, एसपी देहात श्री सागर जैन, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रेखा, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय श्री हर्ष देव स्वामी सहित सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ