छत्तीसगढ़ -रायपुर में राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ का अखिल भारतीय अभ्यास वर्ग संपन्न
कर्मचारी शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन की मांग जारी रखेंगे-विष्णु वर्मा
राज्य कर्मचारियों को भी केंद्र की भांति समान भत्ते व वेतन प्रदान किया जाए-विपिन डोगरा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
छत्तीसगढ़- राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ -सम्बद्ध जी.ई.एन.सी. भारतीय मजदूर संघ के छत्तीसगढ़ रायपुर में आयोजित दो दिवसीय अभ्यास वर्ग के उद्घाटन सत्र में योग आयोग के अध्यक्ष( राज्य मंत्री )रूप नारायण सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि -अभ्यास वर्ग से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में समर्पण का भाव जागृत होता है जिससे संगठन को मजबूती प्रदान करने मैं सहयोग प्राप्त होता है
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विपिन डोगरा जी ने बताया की यह अभ्यास वर्ग संगठन के चुने हुए कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम है इस प्रकार अभ्यास वर्ग से संघटनात्मक गतिविधियों में सक्रियता लाने का प्रयास होता है और पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में संगठनात्मक गतिविधियों में आगे बढ़ने की प्रेरणा पैदा होती है दो दिवसों में अनेक सत्र के माध्यमों से संपूर्ण भारतवर्ष के अनेकों राज्य से आए हुए पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संगठन की बारीकियां एवं कार्य कुशलता के लिए प्रयास किया गया ।दो दिवसीय अभ्यास वर्ग में सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिषद के प्रभारी एमपी सिंह जी राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय प्रभारी -उन्नीकृष्णन जी तथा महामंत्री विष्णु वर्मा जी राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद मिश्रा जी राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री एवं पदाधिकारी अपेक्षित होने के कारण उपस्थित रहे ।उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी एसोसिएशन सम्बद्ध- राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ जी ई न सी एवं भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश से प्रदेश उपाध्यक्ष व पश्चिम में क्षेत्र प्रभारी धर्मेंद्र धवलहार सहारनपुर मंडल व मेरठ प्रभारी -तरुण भोला जी सहारनपुर मंडल अध्यक्ष- नवनीत सैनी अभ्यास वर्ग में उपस्थित रहकर प्रतिभा किया ।अभ्यास वर्ग के अनेक सत्र में महिलाओं के कार्य कुशलता हेतु भी एक सत्र संपादित किया गया । तदोपरांत निर्णय लिया गया कि आगामी अप्रैल माह में राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ का दो दिवसीय अधिवेशन/कार्यकारिणी का चुनाव राजस्थान में संपन्न होगा तथा सभी राज्यों से प्रतिनिधि पहुंचकर/चुनाव को संपन्न करने का कार्य करेंगे ।छत्तीसगढ़ रायपुर में राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण तिवारी एवं कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ संघ के प्रदेश महामंत्री श्री अश्विनी चेलक ने किया ।
0 टिप्पणियाँ