जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर - जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण ने कुलपति प्रो0 वाई0विमला की उपस्थिति में निर्माणाधीन मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता की जानकारी ली।
श्री मनीष बंसल ने निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक भवन, एकेडमिक भवन, वीसी रेजीडेन्स, टाईप 3,4,5, कैन्टीन, गर्ल्स एवं ब्वॉयज होस्टल, फिनिशिंग कार्य, फर्श एवं टाइलिंग की गुणवत्ता, खिडकी एवं दरवाजे तथा रंगाई-पुताई को बारीकी से देखा। उन्होने निर्देश दिए कि मानक के अनुसार ग्रेनाइट पत्थरों का इस्तेमाल किया जाए तथा निर्धारित ज्वाईंट स्थलों पर पॉलिश किया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने विश्वविद्यालय निर्माण कार्य से संबंधित संस्थाओं लोनिवि, पीएमसी एवं ठेकेदार को निर्देश दिए कि सभी सौंपे गये उत्तरदायित्वों को जिम्मेदारी से निभाएं। उन्होने कहा कि श्रमिकों की संख्या बढाते हुए भवनों का निर्माणकार्य एवं फिनिशिंग कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि निर्मित विश्वविद्यालय के भवन का संचालन पूर्ण रूप से हो सके। श्री मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि पानी की निकासी हेतु नाले के निर्माण की प्रक्रिया निरंतर चालू रहे। उन्होने कहा कि कमियों को दूर करते हुए विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य यथाशीघ्र एवं गुणवत्ता से पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर रजिस्ट्रार श्री वीरेन्द्र कुमार मौर्य सहित कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ