सेवानिवृत्ती हुए उर्दू अनुवादक सह प्रधान सहायक,मौ० असद
सेवानिवृत्ती पर उर्दू अनुवादक संघ ने दी भावभीनी विदाई
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-थाना रामपुरमनि में सीनियर मोहर्रीर/ उर्दू अनुवादक सह प्रधान सहायक मौ० असद के अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ती हुए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य उर्दू अनुवादक संघ सहारनपुर ने उनके निवास अनाज मण्डी में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान सेवानिवृत्त मौ० असद को उत्तर प्रदेश राज्य उर्दू अनुवादक संघ सहारनपुर के पदाधिकारीयों एव सदस्यों ने प्रशंसा पत्र देकर व शॉल और स्मृति चिह्न भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मौ०सलीम कौसर उर्दू अनुवादक संघ शाखा सहारनपुर संयोजक ने कहा की मौ० असद का सेवाकाल बहुत अच्छा रहा, सभी कार्यों में गति देने में इनका भरपूर सहयोग रहा। अपने सेवा काल में रहते भी अपने कर्मियों को सम्मान दिया। इन्होंने अपना काम ईमानदारी और निष्ठा से किया। इनका योगदान हमेशा याद रहेगा। हम सभी को भी इनसे सीख लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है। उर्दू अनुवादक संघ के पदाधिकारीयों ने मौ० असद के कार्यो की सराहना करते हुए कहा की मौ० असद पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रामपुर थाने में एक मिसाल कायम की है। और भावुक हो कर कहा की जब कोई भी अपने बीच का व्यक्ति जाता है तो दुख को सहन करना पड़ता है। सेवानिवृत्त मौ० असद ने भावुक हो कर कहा की विभाग के कर्मचारियों और संघ के लोगों का प्यार दुलार हमेशा याद रहेगा। जब भी जरूरत पड़ेगी विभाग, संघ व समाज के लिए योगदान देते रहूँगा। इस दौरान मौ० अरशद क़ासमी, हाफ़िज़ साजिद, नाज़िम खाँ, फरहान मेहमूद,दानिश सिद्दीकी,इज़हार उल्लाह खां, शराफत खान,मौ० सलीम, मेहफ़ूज़ अली, हिलाल उस्मानी, सूरजभान बब्बर,अब्दुल क़वी, अनवर तक़रीम, जमशेद अली,फ़ाज़िल खान, मेहताब खाँ, मुनव्वर जहाँ, नगमा शकील आदि ने ज़ाहिद हसन को भावभीनी विदाई देकर उनके उज्जवल भविष्य एव स्वास्थ्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ