जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एनएमएनएफ योजनान्तर्गत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की हुई बैठक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपु, -जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नेशनल मिशन आन नेचुरल फार्मिंग की जिला कार्यक्रम समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में जनपद में 20 कलस्टर नेचुरल फार्मिंग के विकसित करने की कार्य योजना पास की गई जिसकी लागत 279 लाख रुपए है जो 2 साल में पूर्ण की जानी है। प्रत्येक कलस्टर 50 हेक्टेयर का होगा जिसमें कम से कम 125 किसान शामिल होंगे। यह योजना सढौली कदीम, नागल और पुंवारका विकासखंड में संचालित की जाएगी।
नेचुरल फार्मिंग योजना के अंतर्गत किसानों को गौ आधारित खेती करने के बारे में जानकारी दी जाएगी और उनके उत्पादों का सर्टिफिकेशन कराया जाएगा तथा मार्केटिंग की व्यवस्था भी कराई जाएगी। यह योजना किसानों को जहां लागत कम करने में सहयोग करेगी वहीं उत्तम क्वालिटी के उत्पाद को अधिक धनराशि प्राप्त करके आय बढ़ाने में भी सहयोग करेगी। योजना में उन्हीं किसानों का चयन किया जाएगा जिनके पास देसी गाय होगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कृषि विज्ञान केंद्र की मुख्य भूमिका होगी। उनके द्वारा सही तरीके से एक मॉडल अपने कृषि विज्ञान केंद्र पर विकसित किया जाना होगा तथा कृषि सखियां जिनके माध्यम से यह कार्य योजना संचालित की जानी है इनको भी प्राकृतिक खेती में अच्छी तरह से दक्ष करना होगा जिससे कि यह अपने-अपने क्लस्टर में प्राकृतिक खेती के बारे में किसानों को सही से गाइड कर सकें। योजना के माध्यम से देसी गायों का अधिक से अधिक लाभ इन क्लस्टर में देना होगा। उन्होने मंडी को भी निर्देशित किया कि इन क्लस्टर से उत्पादित सामान की ब्रांडिंग करते हुए इनको मार्केट उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे। इस प्रकार से कृषि विभाग के निर्देशन में यह योजना अगले दो वर्षों में मुख्य विकासखंड सढौली पुंवारका और नागल में संचालित की जाए जिला समिति द्वारा जनपद हेतु 20 क्लस्टर में संचालित करने हेतु नेचुरल फार्मिंग की 2 वर्षों के हेतु 279 लाख की कार्य योजना अनुमोदित की गई। बैठक में उपनिदेशक कृषि डॉक्टर राकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी श्री कपिल मावी, डीसी एनआरएलएम श्री इंद्र कुमार यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मदनपाल, मंडी सचिव सुमन भारती, जिला उद्यान अधिकारी श्री गमपाल सिंह, पीडी आत्मा श्री रविंद्र बरनबाल कृषि विज्ञान केंद्र से डॉक्टर मनोज कुमार और प्रगतिशील कृषक श्री सुरेंद्र उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ