Ticker

6/recent/ticker-posts

अभ्यास के दौरान निष्क्रिय बम के फटने से सेना के दो जवान घायल

अभ्यास के दौरान निष्क्रिय बम के फटने से सेना के दो जवान घायल

रिपोर्ट इकबाल खान

बेहट -भारतीय सेना के अभ्यास के दौरान निष्क्रिय बम के फटने से सेना के दो जवान घायल हो जिनको बेहट सीएचसी लाया गया जहाँ से चिकत्सकों ने उनकी हालत नाजुक भाँपते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया

सेंना के जवान घायल जवानो को एम्बुलेंस कि मदद से जिले के एक निजी अस्पताल ले गए है जहाँ घायलों का ईलाज चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार गांव शेरपुर पेलो भारतीय सेना का अभ्यास चल रहा जिसमे श्रीनगर गढ़वाल बटालियन के जवान दो दिन पूर्व अभ्यास करने के लिए शेरपुर पेलो मे सेना के शिविर मे पहुंचे थे। मंगलवार को दोपहर लगभग तीन बजे अभ्यास के बाद निष्क्रिय बमो को इकट्ठा करने के लिए सेना के जवान रेंज लाइन में निष्क्रिय बमो कि तलाश कर रहे थे। तभी एक जवान का पाँव निष्क्रिय बम पर पड़ गया जिसक़ी वजह से बम ब्लास्ट हो गया और ब्लास्ट क़ी चपेट मे आने से सिटीसी एसएसबी के जवान दीक्षित यादव (34) एवं राजीव कुमार (34) गंभीर रूप से घायल हो गए। आर्मी के कमाडेंट ऑफिसर घायल जवानो को सेना क़ी एम्बुलेंस क़ी मदद से सीएचसी बेहट लाये जहाँ चिकत्सकों ने उनक़ी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है क़ी सेना के अधिकारियो ने उन्हें एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया है जहाँ घायल जवानो का ईलाज चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अभ्यास के दौरान निष्क्रिय बम के फटने से सेना के दो जवान घायल