सहारनपुर में बहुत जल्द शुरु होगी कुराश खेल की एकेडमी
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-कुराश खेल के बेहतरीन प्रशिक्षण के लिए सहारनपुर में बहुत जल्द कुराश खेल की एकेडमी शुरु होने वाली है। जिसके लिए अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन के महासचिव रेज़ा नासिरी व तकनीकी निदेशक रवि कपूर ने नारियल फोड़कर एकेडमी के कार्यालय के लेंटर डालने के कार्य को शुरू करवाया। उन्होने द इंडियन कुराश एसोसिएशन के महासचिव विक्रान्त कुमार के प्रयासो की सराहना की।
द इंडियन कुराश एसोसिएशन के महासचिव विक्रान्त कुमार ने बताया की पार्वती धाम, शारदा नगर में सहारनपुर में बहुत जल्द कुराश खेल की एकेडमी शुरू होने वाली है जो कि वर्तमान में निर्माणाधीन है और हमारे शहर के लिए बहुत ही गर्व की बात ये भी होगी कि द इंडियन कुराश एसोसिएशन का मुख्यालय भी यही होगा। महासचिव विक्रान्त कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन के महासचिव रेज़ा नासिरी व तकनीकी निदेशक रवि कपूर उपरोक्त निर्माणाधीन एकेडमी पर पहुँचे और नारियल फोड़कर एकेडमी के कार्यालय के लेंटर डालने के कार्य को शुरू करवाया। अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन के महासचिव रेज़ा नासिरी व तकनीकी निदेशक रवि कपूर ने द इंडियन कुराश एसोसिएशन के महासचिव विक्रान्त कुमार के प्रयासो की सराहना की। इस अवसर पर जिला कुराश एसोसिएशन के सचिव मोहित शर्मा समेत कुराश खिलाड़ियो ने द इंडियन कुराश एसोसिएशन के महासचिव विक्रान्त कुमार को शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ