Ticker

6/recent/ticker-posts

महापौर ने किया बालपुर में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

 महापौर ने किया बालपुर में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

सड़क व नाली निर्माण पर आयेगी करीब 15 लाख रुपये की लागत

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपु- महापौर डॉ.अजय कुमार ने आज वार्ड 6 के बालपुर में करीब 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इण्टरलॉकिंग टाइल युक्त सड़क व नाली निर्माण का शुभारंभ किया।

वार्ड 6 बालपुर के ग्रामीण पिछले काफी समय से उक्त सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज पूजा अर्चना के साथ सड़क पर गेंती चलाकर सड़क व नाली निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया। महापौर ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में नगर निगम सहारनपुर विकास के कार्यो को लगातार गति दे रहा है। महानगर में सड़कों-नालियों का निरंतर निर्माण कराया जा रहा है, ताकि लोगों के रहन सहन का जीवन स्तर ऊंचा उठ सके और उनका आवागमन सरल व सुरक्षित हो सके। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि विनोद सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय वर्मा व सलीम अहमद आदि अनेक लोग शामिल रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जमीअत उलमा-ए-हिंद का नया सदस्यता ऐप लॉन्च,