सेवा पूर्ण कर चुके अध्यापकों को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद -धारूवाला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षण सत्र 2024-25 में अपनी सेवा पूर्ण कर चुके अध्यापकों और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक डा. सुधीर, डा. संजय उपध्याय, शाह फैसल मसूदी, अहसान अहमद, शादाब खान व तौसीफ अहमद कुरैशी ने अध्यापक को सभ्य एवं शिक्षित समाज का अभिन्न सूत्रधार बताया। इस मौके पर सेवानिवृत होने वाले अध्यापक अरुण त्यागी, कुंवर सिंह, मोहम्मद वजाहत शाह और मोहम्मद सरवर को शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही एआरपी का कार्यकाल पूर्ण कर चुके योगेंद्र मलिक, शिवकुमार, प्रभात यादव, इस्लामउर्रहमान, डा. संजय उपाध्याय के अलावा विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों डा. सुधीर, तौसीफ अहमद, शेषनाथ, अखिलेश कुमार राय, शाह फैसल मसूदी, खुर्शीद अहमद, अहसान अहमद, शाहनवाज, असजद अली, उजमा परवीन, मुकेश त्यागी, नीतू कुमारी, रोमा परवीन आदि का भी अभिनंदन हुआ।
0 टिप्पणियाँ