Ticker

6/recent/ticker-posts

ऐतिहासिक स्थलों के आस-पास विशेष साफ सफाई रखें- नगरायुक्त

 ऐतिहासिक स्थलों के आस-पास विशेष साफ सफाई रखें- नगरायुक्त 

जनसुनवाई में आयी 62 फुटा रोड पर पशु डेरियों से गंदगी की शिकायत

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगरायुक्त संजय चौहान ने जनसुनवाई के दौरान स्वतंत्रता आंदोलन से जुडे़ स्मारकों एवं ऐतिहासिक स्थलों के आस पास विशेष रुप से साफ सफाई रखने के आदेश अधिकारियों को दिए हैं। जनसुनवाई में आयी सात शिकायतों में से सफाई सम्बंधी दो शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। बाकि शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए गए।

वार्ड 22 मातागढ़ निवासी शिवकुमार सैनी ने मातागढ़ की गली नंबर 4 नाली की साफ सफाई कराने तथा वार्ड संख्या 32 खानआलमपुरा निवासी विनित कुमार ने खानआलमपुरा में अपनी गली की साफ सफाई कराये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई कर्मचारियों को भेजकर तत्काल सफाई करा दी गयी। इसके अलावा वार्ड संख्या 2 विशाल विहार गली संख्या एक निवासी संदीप कुमार ने गली से कूडे़ की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को स्थलीय निरीक्षण कर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए।इसके अलावा वार्ड संख्या 54 अमन कॉलोनी निवासी जावेद अख्तर ने गैस गोदाम के पास गली नंबर चार स्थित एक मकान के छज्जे को हटवाये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। नगरायुक्त ने प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। वार्ड 6 अहमद कॉलोनी के इकराम ने 62 फुटा रोड पर अवैध डेरियों का संचालन बंद कराये जाने की मांग करते हुए बताया कि अवैध डेरियों के कारण क्षेत्र में गंदगी व्याप्त है। इस पर प्रवर्तन दल प्रभारी व निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के लिए कहा गया। वार्ड 58 टोली संगयान निवासी अजीत कुमार ने सीवर की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर सीवर सफाई का कार्य देख रही कार्यदायी संस्था वाबैग के प्रतिनिधि को सीवर सफाई कराने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह व महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यूपी की स्पीड और स्किल बनाएगी नम्बर वन अर्थव्यवस्था  श्री योगी आदित्यनाथ