Ticker

6/recent/ticker-posts

पार्षदों ने त्यौहारों पर की व्यवस्थाओं के लिए निगम को सराहा

 पार्षदों ने त्यौहारों पर की व्यवस्थाओं के लिए निगम को सराहा

पार्षदों एवं पार्षद प्रतिनिधियों ने नगरायुक्त को सौपा आभार पत्र

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-पार्षदों ने शबे बारात व संत रविदास की जयंती के लिए सड़कों आदि की मरम्मत का कार्य समय से पहले पूरा कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु नगर निगम को सराहते हुए नगरायुक्त के नेतृत्व में निगम की टीम का आभार व्यक्त किया है। इस सम्बंध में पार्षद अभिषेक अरोड़ा टिंकू के नेतृत्व में अनेक पार्षदों ने नगरायुक्त संजय चौहान से भेंट कर उन्हें आभार पत्र सौंपा। 

नगरायुक्त को सम्बोधित आभार पत्र में पार्षदों ने कहा है कि उनके द्वारा शबे बारात व संत रविदास जयंती पर अनेक सुविधाओं के सम्बंध में दिये गए पत्र पर आपके निर्देश पर काफी बेहतर ढंग से समय से पूर्व कार्य कराए गए। निर्माण विभाग द्वारा सड़कों की तसल्ली बख्श मरम्मत तथा लाइट से सम्बंधित सभी शिकायतों का भी लाइट विभाग द्वारा कार्य कराया गया। आने वाले पर्व सकुशल एवं संयोजित ढंग से सद्भाव व सौहार्द के साथ सम्पन्न हो सके, उसके लिए उक्त कार्यो का कराया जाना आवश्यक था। उक्त कार्यो के लिए पार्षदों एवं पार्षद प्रतिनिधियों ने नगरायुक्त व नगर निगम का आभार जताते हुए भविष्य में भी सहयोग की कामना की है। नगरायुक्त को आभार पत्र सौंपने वाले पार्षदों में पार्षद अभिषेक अरोड़ा टिंकू, अहमद मलिक, फहाद सलीम, फराज अंसारी, इमरान सैफी, फजलुर्रहमान, महमूद, डॉ.मोहसिन, स्वराज के अलावा पार्षद प्रतिनिधि एहतेशाम, हाजी गुलशेर, हाजी नूर आलम, नितिन जाटव, नदीम अंसारी, कलीम अहमद आदि शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जमीअत उलमा-ए-हिंद का नया सदस्यता ऐप लॉन्च,