Ticker

6/recent/ticker-posts

आर्म रेसलिंग रेफरी सेमिनार व कोच लाइसेंस कोर्स में प्रतिभाग कर खेल उपलब्धियों मे किया इजाफा

आर्म रेसलिंग रेफरी सेमिनार व कोच लाइसेंस कोर्स में प्रतिभाग कर खेल उपलब्धियों मे किया इजाफा

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-मुरादाबाद मे आयोजित हुए उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग रेफरी सेमिनार में सहारनपुर की टीम में शामिल खिलाड़ियो ने अभिषेक चौधरी के नेतृत्व मे प्रतिभाग कर रेफरी बनकर सहारनपुर का नाम रोशन कर दिया साथ ही कोच लाइसेंस कोर्स मे भी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी खेल उपलब्धियों मे इजाफा किया। 

आर्म रैसलिंग एसोसिएशन सहारनपुर के महासचिव अभिषेक चौधरी ने बताया कि 22 फरवरी से 23 फरवरी तक मुरादाबाद मे उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग रेफरी सेमिनार व कोच लाइसेंस कोर्स का आयोजन इंडियन आर्म रेसलिंग फेडरेशन के तत्वाधान में आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के द्वारा किया गया। जिसमें इंडियन आर्म रेसलिंग फेडरेशन के महासचिव मनोज नायर के द्वारा नियमो के बारे मे जानकारी दी गई। महासचिव अभिषेक चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग रेफरी सेमिनार व कोच लाइसेंस कोर्स में सहारनपुर से रौनक शर्मा, आर्यन सैनी, अक्ष कश्यप, अंचल, अमन कुमार, रोबिन व अभिषेक चौधरी ने प्रतिभाग कर रेफरी बनकर सहारनपुर जनपद का नाम गौरवान्वित कर दिया साथ ही कोच लाइसेंस कोर्स मे भी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी खेल उपलब्धियों मे इजाफा किया। सेमिनार मे रेफरी व कोच बने प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
सेमिनार में रेफरी बनने व कोच लाइसेंस कोर्स में प्रतिभाग करने पर सहारनपुर की आर्म रेसलिंग टीम को पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, आर्म रैसलिंग एसोसिएशन सहारनपुर के अध्यक्ष व नालंदा वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर मुकुल चौधरी, डॉक्टर ओमकार सिंह, अमित कुमार, ताइक्वांडो कोच प्रियंका चौहान आदि ने शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

डॉ. नरेश नौसरान फेलोशिप ऑफ डायबिटीज इंडिया" की प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित