मुस्लिम फंड ट्रस्ट द्वारा लगाया गया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-कस्बे के बस स्टैंड पर स्थित मुस्लिम फंड पर मदनी आई केयर द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम, संस्था निदेशक सुहैल सिद्दीकी, मौ. अनस व ब्रांच मैनेजर साजिद हसन द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया। नेत्र चिकित्सक डॉ. सफ़ीना तबस्सुम ने जानकारी देते हुए बताया कि नेत्र जांच शिविर में 380 मरीजों की जांचकर करीबन 250 जरूरतमंदों को चश्मे वितरित किए गए तथा उन्होंने बताया कि शिविर में लाभार्थियों को ऑपरेशन में पचास प्रतिशत की छूट दी जाएगी। डॉ. जावेद ने जरूरतमंदों की नेत्र जांच कर उन्हें आवश्यक सलाह दी।इस दौरान अलीना, रजनी, दिव्या, डॉ. शहजाद, मोहम्मद अनस, पूर्व चेयरमैन इनाम कुरैशी, उमेर उस्मानी, मौ. इसरार, इंतजार गोड, मोमिन अली, उस्मान, सत्तार, खालिद, इकबाल व हाफिज सलीम समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ