Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक देवेंद्र निम की अगवाई में निकाली गई है कल है ,पानी बचाओ पर्यावरण बचाओ रैली

विधायक देवेंद्र निम की अगवाई में निकाली गई है कल है ,पानी बचाओ पर्यावरण बचाओ रैली

रिपोर्ट अमन मलिक

 सहारनपुर- ग्राम सर्सिना में माननीय विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेंद्र निम जी की अगवाई में कृषि विभाग और ग्राम वासियों द्वारा पानी रैली निकाली गई। जिसमें जल है कल है ,पानी बचाओ पर्यावरण बचाओ , खेत का पानी खेत में गांव का पानी गांव में जैसे नारों के साथ बड़ी संख्या में किसानों द्वारा भाग लिया गया और पूरे गांव में ग्राम वासियों को पानी के बचाने और उपयोग के प्रति जागरूक किया गया इसके बाद सर्सिना गांव में ही एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया

 मुख्य अतिथि माननीय विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेंद्र निम , विशिष्ट अतिथि संयुक्त कृषि निदेशक डॉ वीरेंद्र गंगवार, उप कृषि निदेशक सहारनपुर  डॉ राकेश कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी उमराव सिंह तथा अन्य वरिष्ठ और सम्मानित किसानो और मातृशक्ति द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत वाटरशेड यात्रा और वाटरशेड डेवलपमेंट के बारे में किसानों को बताते हुए खेत का पानी खेत में, मेड़ बनाने ,तालाबों का जीर्णोद्धार करने आदि के बारे में बताते हुए भूगर्भ को कैसे रिचार्ज किया जाएगा बताया गया इसके अतिरिक्त उपलब्ध जल का कैसे समुचित और एफिशिएंट उपयोग किया जाएगा इस बारे में भी किसानों को जागरूक किया गया अंत में भूपेंद्र मलिक एसएमएस उप कृषिनिदेशक कार्यालय द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुजफ्फराबाद की 98 ग्राम पंचायतों के आंगनवाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालयों की सुधरेगी दशा-बीडीओ