तेजस स्कूल में स्पोर्ट्स मीट में बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन, अतिथियों ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल.- कस्बे के जीटी रोड स्थित तेजस इंटरनेशनल स्कूल के तत्वाधान में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बाबा गुलज़ार सिंह चीमा, अतिरिक्त थाना निरीक्षक सतपाल भाटी, रजनीश नौसरान व कपिल डावर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित व रिबन काटकर किया गया।
कार्यक्रम में बोलते हुए इंस्पेक्टर सतपाल भाटी ने बुरी आदतों को छोड़कर अपने क्षेत्र व देश का मान बढ़ाने की बात कहते हुए सभी से अपने बच्चों को संस्कारी बनाने की बात कही। समाजसेवी रजनीश नौसरान ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के अंदर ऊर्जा का संचार होता है, उन्होंने खेल के माध्यम से शारीरिक विकास पर जोर दिया। कार्यक्रम में डॉ. अनुज चौधरी ने मोबाइल से होने वाली घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी। कार्यक्रम आयोजक तेजस इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर हेमंत अरोड़ा ने बताया कि उनका उद्देश्य क्षेत्र में छुपी प्रतिभाएं निखारना है जिससे कि क्षेत्र का मान बढ़ सके इसलिए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनके द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। खेल प्रतियोगिता में गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक, सौ व दो सौ मीटर आदि श्रेणियों में खुशी, साजिया, आयुष, प्रियांशु, अभी, रितिका, आदित्य, रौनक, अवंतिका, लक्षित व वीर ने अपनी अपनी श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दौड़ कार्यक्रम में मानसिंह सैनी ने भी विचार रखे। आयोजक कमेटी द्वारा अतिथियों व पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान समाजसेवी जोगेंद्र सैनी, राजकरण प्रधान, बिरम प्रधान, उज्जवल चौधरी, मोहित कश्यप, आजम मलिक, मनमोहन चावला, अनमोल अरोड़ा, सुरेंद्र डावर, नवीन गर्ग, अमित गर्ग, हरिओम शर्मा, अनुज कश्यप, ऋषि रंजन, प्रेम चावला, शंटी सरदार, सुनील कुमार, शुभम कुमार, शिप्रा कश्यप, मनस्वी, शैली, ऋतु त्यागी, पूजा, प्रियंका, साक्षी धीमान, कमलजीत व शालिनी समेत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ