कुराश खेल के अन्तरराष्ट्रीय रेफरी एवं कोचिंग सेमिनार का सफलता पूर्वक हुआ समापन
सेमिनार का उद्देश्य कुराश के बेहतर से बेहतर प्रशिक्षक तैयार करना - विक्रान्त कुमार
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-सहारनपुर मे आयोजित हुए कुराश खेल के अन्तरराष्ट्रीय रेफरी एवं कोचिंग सेमिनार का आज सफलता पूर्वक समापन हो गया। अन्तरराष्ट्रीय रेफरी एवं कोचिंग सेमिनार को पूर्ण करने वाले रेफरी एवं कोचो को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
द इंडियन कुराश एसोसिएशन के महासचिव विक्रान्त कुमार ने बताया* कि अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन द्वारा द इंडियन कुराश एसोसिएशन के सहयोग से डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में 23 फरवरी 2025 से चल रहे अन्तरराष्ट्रीय रेफरी एवं कोचिंग सेमिनार का सफलतापूर्वक समापन हो गया। उन्होने बताया कि सेमिनार में अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन के महासचिव रेजा नसीरी ने अंतरराष्ट्रीय रेफरी व कोचिंग कोर्स को पूर्ण करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सेमिनार का समापन किया। द इंडियन कुराश एसोसिएशन के महासचिव विक्रान्त कुमार ने बताया कि इस सेमिनार का उद्देश्य कुराश खेल के बेहतर से बेहतर प्रशिक्षक तैयार करना है जिससे देश के खिलाड़ियों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त हो सके और ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीतकर गौरवान्वित कर सकें। सेमिनार में अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन के तकनीकी निदेशक रवि कपूर समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सेमीनार में देश विदेश से प्रतिभाग कर रहे रेफरी एवं कोचो को अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन व अंतरराष्ट्रीय कुराश इंस्टिट्यूट के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर सोमबीर, राहुल, अंकुश, अमित, आदित्य, परिचय, राकेश, राजेश, धर्मेंद्र, वीरेंद्र, सुरजीत, अंशुल, मोहित शर्मा, अंतरिक्ष, अनिष्का, दीक्षा, शगुन, निकिता, राघव, ध्रवेश आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ