Ticker

6/recent/ticker-posts

क़ुरआन अल्लाह की किताब और मदरसे इस्लाम के मजबूत क़िले हैं जो इल्म की रोशनी फैलाते हैं-हज़रत मौलाना इब्राहिम

क़ुरआन अल्लाह की किताब और मदरसे इस्लाम के मजबूत क़िले हैं जो इल्म की रोशनी फैलाते हैं-हज़रत मौलाना इब्राहिम

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-हज़रत मौलाना इब्राहिम ने कहा कि कुरआन अल्लाह की किताब है और मदरसे इस्लाम के मजबूत क़िले हैं और इल्म की रौशनी फैलाते हैं।

बाईपास रोड स्थित मदरसा जामिया मसीहुल उलूम में आयोजित इजलास में क़ुरआन हिफ़्ज़ और नाज़रा करने वाले तलबाओ की दस्तार बंदी की गई।गुजरात से आए मौलाना इब्राहिम ने कहा कि क़ुरआन अल्लाह की पाक किताब है और मदरसे इस्लाम के मजबूत क़िले हैं।यहाँ इल्म हासिल करने वाले तलबा कौम और देश के भले के लिए काम करते और दुनिया भर में इल्म की रोशनी फैलाते हैं।उन्होंने मुसलमानों को मदरसों के साथ जुड़ना चाहिए और अपने बच्चों की दीनी दुनियावी तालीम दिलानी चाहिए। हज़रत  मौलाना इलियास ने कहा कि क़ुरआन अमन और मुहब्बत का पैग़ाम देता है।मुसलमान का अख़लाक़ ऐसा होना चाहिए कि उसकी जात से किसी को कोई तकलीफ़ न पहुँचे। हज़रत मुफ़्ती आरिफ़ मज़ाहिरी ने कहा कि क़ुरआन को पढ़ना और उस अमल करना।नबी की सुन्नतों पर अमल करना मुसलमान की ख़ासियत होनी चाहिए।एकता और मुहब्बत का पैग़ाम देना चाहिए।गुनाहों से तौबा करते हुए मुल्क और समाज के भले के लिए काम करना चाहिए। मदरसा प्रबंधक हज़रत कारी असजद ने मदरसे का रिपोर्ट कार्ड पेश किया और आगामी योजना के बारे में बताया। हज़रत मौलाना इब्राहिम ने मुल्क व दुनिया भर में अमनो अमान की दुआ कराई। इस दौरान मौलाना शमशीर कासमी,मौलाना अब्दुल ख़ालिक़, मोहम्मद शहज़ाद, मोहम्मद इस्तखार, कारी महबूब,कारी अम्मार,असलम मलिक, सगीर अहमद,मंसूर,सरफ़राज़,खुशनसीब, शाहनवाज़,आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संदिग्ध परिस्थितियों में गायब किशोर प्रिंस शव मिला गन्ने के खेत