पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी ने रिबन काटकर किया लैब का उद्घाटन
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-ब्लॉक चौराहा स्थित कस्बा नागल में नवनिर्मित सत्या पैथोलॉजी लैब का विधिवत रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी ने रिबन काटकर उदघाटन किया।
उदघाटन करते हुए पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी ने कहा कि लैब खुलने से क्षेत्र की जनता को भरपूर लाभ मिलेगा, उन्होंने सभी से इंसानियत के रास्ते पर चलते हुए चिकित्सा को पेशा न मानकर मानवता की सेवा मानकर कार्य करने की बात कही क्योंकि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। विशिष्ट अतिथि भारतीय जनरक्षक आर्मी सुप्रीमो जोगेंद्र सैनी रहे। इस दौरान लैब संचालक अक्षय कुमार, कुलदीप सैनी, विश्वदीप सिंह गुड्डू, डॉ. नमन शर्मा, प्रधान अनुज सैनी, मास्टर संदीप सैनी, अंकित सैनी, कुलदीप बालियान, अजीत आढ़ती, जावेद राज, इरफान मिर्ज़ा, नसीम, आवेश राज, सोनी सैनी, जगदीश, धनीराम सैनी, आशु शर्मा, लविश, बोबी सैनी व हरीश शर्मा समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ