Ticker

6/recent/ticker-posts

सपा कार्यकर्ताओं ने पीडीए और पार्टी को मजबूत बनाने का लिया संकल्प

सपा कार्यकर्ताओं ने पीडीए और पार्टी को मजबूत बनाने का लिया संकल्प 

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद - समाजवादी पार्टी ने बुधवार को बंदरजुड्डा गांव में पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सपा की नीतियों का बखान हुआ। कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पीडीए और पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं सपा के वरिष्ठ नेता हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और अगड़ों को एक प्लेटफार्म पर लाने का काम समाजवादी पार्टी कर रही है। सपा मुखिया अखिलेश यादव सर्वसमाज को उनके अधिकार और सम्मान दिलाने के लिए भाजपा की नीतियों के खिलाफ लड़ रहे हैं। पूर्व विधायक माविया अली ने कहा कि प्रदेश सरकार भाईचारा खत्म कर हमें आपस मे लड़ाने का कुचक्र रच रही है। ऐसे में हम सभी को नफरत की राजनीति से हटकर एकजुट हो निरंकुश सरकार के जुल्मों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद और पूर्व राज्यमंत्री मांगेराम कश्यप ने सभी से अपने हक और अधिकार के लिए संगठित होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। देवबंद विधानसभा प्रभारी हैदर अली, जसबीर वाल्मीकि, अमित चौधरी, विकास चौधरी, फरहाद आलम गाड़ा, फैसल सलमानी, रमेश पंवार व हाजी रिहानुलहक ने भी विचार रखें। अध्यक्षता अनूप सिंह प्रधान ने की। संयोजक अमित गुर्जर शिवपुर एवं विकास चौधरी जुड्डा ने सभी का आभार जताया। सोनू बिलासपुर, पंकज महतोली, योगेश प्रधान शिवपुर, सतीश, रामकुमार ऊंचा गांव, पूर्व सभासद अब्दुल कादिर खान, ऋषभ त्यागी, नगराध्यक्ष रजमानी कुरैशी, गय्यूर अली आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सारंग की होली से जुड़े नृत्य व हंसगुल्लो  ने समा बांधा