पुलिस जनता की मित्र है ये जनता को अनुभव भी होना चाहिए-एसपी सिटी व्योम बिंदल
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-एसपी सिटी व्योम बिंदल ने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों चिन्हित किया जाए।थाने वाले पीड़ितों के साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार किया जाए।
मंगलवार को कोतवाली पहुँचे एसपी सिटी व्योम बिंदल को स्टाफ़ द्वारा सलामी दी गई।एसपी सिटी ने अपराध रजिस्टर,महिला हेल्प डेस्क, हवालात,शस्त्रागार, भोजनालय, मालखाना तथा नई व पुरानी बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया।एसपी सिटी व्योम बिंदल ने कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार से थानाक्षेत्र की शांति व्यवस्था की जानकारी ली।एसपी सिटी ने पुलिस स्टाफ़ को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाने आने वाले पीड़ितों के साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार किया जाना चाहिए।लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निपटारा किया जाए।असामाजिक,आपराधिक तत्वों पर कड़ी नज़र रखी जाए।शांति व्यवस्था भंग करने वालों को कड़ा सबक सिखाया जाए।साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को चिन्हित किया जाए।गणमान्य लोगों से संवाद बनाए रखा जाए।उन्होंने कहा कि जनता पुलिस की मित्र है यह जनता को अनुभव भी होना चाहिए।एसपी सिटी व्योम बिंदल ने चौकीदारों से इतने आत्मीय भाव से बात की कि चौकीदार भावुक हो गए और शत प्रतिशत कार्य करने का वादा किया।इस दौरान कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार, इंस्पेक्टर अमित सिंह,एसआई देवेन्द्र सिंह, एसआई हरेंद्र सिंह,एसआई जसपाल सिंह,नितिन कुमार सहित समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ