भारत भेजे गए अप्रवासी भारतीयों के साथ अमेरिका का व्यवहार निंदनीय
भारत सरकार कड़ा विरोध कराए दर्ज-कांग्रेस नगर अध्यक्ष अज़ीम मलिक
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-कांग्रेस नगर अध्यक्ष अज़ीम मलिक ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारतीयों को हथकड़ी और जंज़ीरों में बांध कर भारत भेजना दुखद और निंदनीय है।भारत सरकार को कड़ा रुख अपनाते हुए सख़्त विरोध जताना चाहिए।ताकि दोबारा ऐसा न हो।
अमेरिका द्वारा प्रवासी भारतीयों को हथकड़ी जंज़ीरों में बांध कर भारत भेजे जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नगर अध्यक्ष अज़ीम मलिक ने कहा कि ये अमेरिकी प्रशासन द्वारा की गई दुखद और निंदनीय हरक़त है।भारतीयों को खाना खाने और शौचालय के समय भी आज़ाद न करना मानवता पर कलंक की भांति है।इस घटना से हर भारतीय की भावनाओं को चोट पहुँची है।उन्होंने कहा कि इस प्रकार का व्यवहार केवल अपराधियों के साथ किया जाता है और भारत वापस भेजे गए भारतीय अपराधी नहीं हैं।अज़ीम मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले को गम्भीरता से लेना चाहिए और अमेरिका सरकार के समक्ष कड़ा विरोध जताते हुए यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वहाँ रह रहे किसी भी भारतीय के साथ दोबारा ऐसा व्यवहार न हो पाए।
0 टिप्पणियाँ