गणमान्य लोग चाइनीज़ माँझे के उपयोग को रोकने के लोगों को जागरूक करें-श्रीमती श्वेता सैनी
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-एमपीएस की चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी ने अपील करते हुए कहा कि कोई भी चाइनीज़ माँझे का इस्तेमाल न करे क्योंकि इसके कारण हादसे होने की ख़बरें मिल रही हैं।
मदरलैंड पब्लिक स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी ने लोगों से अपील जारी करते हुए कहा कि विभिन्न माध्यमों से जानकारी मिलती रहती है कि चाइनीज़ माँझे से लोग गम्भीर घायल हो रहे हैं।जो एक बडी समस्या है।किसी को भी किसी की जान के साथ खिलवाड़ नहीं करनी चाहिए।उन्होंने कहा अभिभावकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि उनके बच्चे चाइनीज़ माँझे का इस्तेमाल नहीं करें।साथ ही अन्य लोगों को भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।श्वेता सैनी ने कहा चाइनीज़ माँझा स्वयं के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता और पतंग उड़ाने वाले को भी घायल कर सकता है।उन्होंने कहा कि अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ख्याल रखना बहुत ज़रूरी है।गणमान्य लोग चाइनीज़ माँझे के उपयोग को रोकने के लोगों को जागरूक करें।उन्होंने बाईक चालकों से भी हेलमेट लगाने व धीरे चलने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ