गोचर कृषि इंटर कॉलेज रामपुर मनिहारान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा "सड़क सुरक्षा" के लिए लोगों को किया जागरूक
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-गोचर कृषि इंटर कॉलेज रामपुर मनिहारान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम भांकला में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन का विषय "सड़क सुरक्षा" रहा।
कार्यक्रम अधिकारी विकास चौधरी ने स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया। स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम भांकला में सड़क सुरक्षा संबंधित नारो एवं स्लोगन के माध्यम से एक रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने और दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।उसके पश्चात स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने, दो पहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया।उसके पश्चात स्वयं सेवकों द्वारा ग्राम भांकला में एक सर्वे किया गया जिसमें गांव में दोपहिया वाहनों की संख्या,चार पहिया वाहनों की संख्या,हेलमेट की संख्या, हेलमेट का प्रयोग करने वाले सदस्यों की संख्या आदि आंकड़े प्राप्त किए गए।स्वयं सेवको द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा का सन्देश देने का प्रयास किया गया।इस अवसर पर रामकुमार,देवेंद्र शर्मा, कुलदीप कुमार, गौरव वर्मा,राजेशकुमार,प्रज्ञा,पूजा,नवया पंवार, मोहिनी,मीनू,खुशी,कीर्ती,आदि उपस्थित रहेl
0 टिप्पणियाँ