सांसद इमरान मसूद को एएमयू कोर्ट का सदस्य बनाया जाना हर्ष का विषय
इमरान मसूद इस ज़िम्मेदारी को भी निस्वार्थ और पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेंगे-क़ाज़ी अब्दुल बासित
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-वरिष्ठ कांग्रेस नेता क़ाज़ी अब्दुल बासित ने कहा कि सहारनपुर से लोकसभा सांसद इमरान मसूद को एएमयू कोर्ट का सदस्य बनाया जाना हर्ष का विषय है।सांसद इमरान मसूद इस ज़िम्मेदारी को भी निस्वार्थ और निष्ठा के साथ पूरा करेंगे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी क़ाज़ी अब्दुल बासित ने सांसद इमरान मसूद को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कोर्ट में सदस्य बनाए पर कहा कि इमरान मसूद लोकप्रिय और ज़िम्मेदार नेता हैं जिन्होंने हर काम को पूरी ईमानदारी से किया है।एएमयू कोर्ट के सदस्य की ज़िम्मेदारी को भी वह पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेंगे।क़ाज़ी इमरान को सियासत विरासत में मिली है इसलिए उन्हें पता है कि देश और समाज के हित के लिए क्या और कैसे काम करना चाहिए।क़ाज़ी अब्दुल बासित ने कहा कि इमरान मसूद आम जनता के बहुत क़रीब रहते हैं इसीलिए उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को गहराई से समझते हैं।क़ाज़ी अब्दुल बासित ने कहा कि सांसद बनने के बाद वह पूरे लोकसभा क्षेत्र में होने वाले कामों की जानकारी ले रहे हैं।उन्होंने कहा कि इमरान मसूद अपने मृदु व्यवहार के कारण सभी वर्गों में लोकप्रिय हैं।एमएमयू कोर्ट का सदस्य बनाया जाना न केवल इमरान मसूद बल्कि हमारे लिए और उनके सभी समर्थकों के लिए हर्ष का विषय है।
0 टिप्पणियाँ