Ticker

6/recent/ticker-posts

साखन कलां गांव में जामिया तिब्बिया मैडिकल कालेज द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य शिविर कैम्प

साखन कलां गांव में जामिया तिब्बिया मैडिकल कालेज द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य शिविर कैम्प

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद -जामिया तिब्बिया मैडिकल कालेज द्वारा साखन कलां गांव में शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें रोगियों की जांच कर मुफ्त दवाइयां दी गईं।

शिविर का उद्घाटन कालेज प्रबंधक डा. अनवर सईद ने किया। उन्होंने कहा कि कालेज की तरफ से समय-समय पर शिविर लगाकर गरीब व असहाय लोगों को उपचार मुहैया कराया जाता है। ऐसे शिविरों का लोगों को लाभ लेना चाहिए। शिविर में डा. मुजम्मिल व डा. मोहम्मद आजम उस्मानी ने विभिन्न बीमारियों से संबंधित 127 रोगियों की जांच की गई। रोगियों के खून की जांच भी कराई गई। कुछ रोगियों की फिजियोथैरेपी भी की गई। इस मौके पर प्रो. निकहत सच्जाद, डा. मिस्बाह नईम, आमिर सईदी, राधा, शारिक उस्मानी, प्रभात त्यागी, मनोज कुमार, रेशमा खानम आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अन्तरराष्ट्रीय रेफरी एवं कोचिंग सेमिनार में वन स्टार इंटरनेशनल रैफरी व ए लाइसेंस व बी लाइसेंस कोचिंग कोर्स की परीक्षा संपन्न