पैथोलॉजी लैब का रिबन काटकर किया उदघाटन, गरीब की सेवा से बड़ा कुछ नहीं-शायान मसूद
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल- कस्बे के रेलवे रोड स्थित सहदेव मार्किट में एडवांस डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी लैब का विधिवत रूप से रिबन काटकर उदघाटन किया गया।
उदघाटन करते हुए पूर्व राज्यमंत्री शायान मसूद ने कहा कि नर सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में पैथोलॉजी लैब स्थापित होने से ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने सभी से मधुर स्वभाव बनाते हुए निर्बल व गरीबों की सेवा करने की बात कही। लैब संचालक मोहम्मद अरशद ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके यहां पर कम दाम में लगभग सभी प्रकार की जांच उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही सैंपल लाने की व्यवस्था भी रहेगी। इस दौरान डॉ. सदाकत अली, डॉ. अताउर्रहमान, आजम मलिक, चौधरी नबीस, अनस गौड़, एहतेशाम प्रधान, फिरोज मलिक, विश्वदीप सिंह गुड्डू, डॉ. अनुज चौधरी, डॉ. मोहसिन, डॉ. अनीस खान, डॉ. मुस्तकीम, डॉ. अमन, डॉ. अजहर, नसीम मलिक व सोनू चौहान समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ