Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय के एन.एस.एस. के सात दिवसीय शिविर में जल संरक्षण, बागवानी एवं बिजली उत्पादन की ली जानकारी

ग्लोकल विश्वविद्यालय के एन.एस.एस. के सात दिवसीय शिविर में जल संरक्षण, बागवानी एवं  बिजली उत्पादन की ली जानकारी 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहासपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती की प्रेरणा और कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी की अनुप्रेरणा तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ शोभा त्रिपाठी और डॉ संजीव नांदल के संयोजन मे रायपुर गांव के ग्राम प्रधान अब्दुल कादिर के सहयोग से एन.एस.एस. का सात दिवसीय शिविर 22 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक रायपुर गांव में लगाया जा रहा है।

आज प्रात प्रार्थना के उपरांत सभी बच्चों को हथिनी कुंड ले जाया गया जहां पर जल संरक्षण और उसके वितरण की प्रक्रिया समझाई गई। वहीं के पार्क में उन्हें बागवानी की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इसके उपरांत उन्हें खारा पावर हाउस ले जाया गया जहां पर उन्हें बिजली उत्पादन की प्रक्रिया समझाई गई। इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर मोहम्मद ज़मीरुल इस्लाम और असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजर मोहम्मद मजीद अहमद खान के उपस्थित रहे। शिवरात्रि का त्यौहार होने के कारण अंत में इच्छुक छात्रों को मंदिर भी ले जाया गया। शाम को राष्ट्र गान के उपरांत सभी छात्र शिविर में चले गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

डॉ. नरेश नौसरान फेलोशिप ऑफ डायबिटीज इंडिया" की प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित