Ticker

6/recent/ticker-posts

“प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत” आवेदन आमंत्रित

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत” आवेदन आमंत्रित

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मत्स्य विभाग द्वारा “प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत” वर्ष 2024-25 के संचालन हेतु निर्धारित मानकों के अनुरूप पात्र एवं इच्छुक लाभार्थियों के चयन के लिए 15 फरवरी 2025 तक आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। 

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य सुनीता शाही ने बताया कि निजी तालाब निर्माण के लिए 02 हेक्टेयर तक की सीलिंग निर्धारित है। स्वयं अथवा पंजीकृत पट्टे की भूमि के अभिलेख प्रस्तुत करना अनिवार्य है। आवेदनकर्ता को एैच्छिक परियोजना हेतु ऑनलाइन आवेदन विभाग के पोर्टल https://fisheries.up.gov.in पर स्वयं या किसी भी जनसेवा केन्द्र पर आवेदन कर सकते है। आवेदन-पत्र भरने के साथ नियमानुसार अपना फोटो, आधार कार्ड की फोटोप्रति व स्टाम्प पर निर्धारित शपथ-पत्र के साथ निर्धारित अन्य अभिलेख अपलोड करना अनिवार्य होगा।सुनीता शाही ने बताया कि सामान्य वर्ग को निर्धारित परियोजना लागत का अधिकतम 40 प्रतिशत व महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति  के लाभार्थियों को 60 प्रतिशत अनुदान योजना में देय है। योजना से सम्बन्धित विस्तृत विज्ञापन/गाइडलाइन्स विभागीय वेबसाइट https://fisheries.up.gov.in पर प्रदर्शित है जिसका अवलोकन किया जा सकता है अथवा मत्स्य विभाग के जनपदीय कार्यालय से सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

              

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अभ्यास के दौरान निष्क्रिय बम के फटने से सेना के दो जवान घायल