आर्म रेसलिंग रेफरी सेमिनार व कोच लाइसेंस कोर्स में प्रतिभाग करने के लिए सहारनपुर से टीम हुई रवाना
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- मुरादाबाद में आयोजित होने वाले आर्म रेसलिंग रेफरी सेमिनार व कोच लाइसेंस कोर्स में भाग लेने के लिए सहारनपुर जिले से टीम अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में रवाना हो गई।
आर्म रेसलिंग एसोसिएशन सहारनपुर के सचिव अभिषेक चौधरी ने बताया कि आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के द्वारा आर्म रेसलिंग रेफरी सेमिनार व कोच लाइसेंस कोर्स का आयोजन मुरादाबाद में 22 से 23 फरवरी 2025 तक इंडियन आर्म रेसलिंग फेडरेशन के महासचिव मनोज नायर व आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव सावेज अली की देखरेख में किया जा रहा है। जिसमे सहारनपुर जिले की टीम मे शामिल रौनक शर्मा, आर्यन सैनी, अक्स कश्यप, अंचल, अमन कुमार, रोबिन व अभिषेक चौधरी मुरादाबाद में आयोजित होने वाले आर्म रेसलिंग रेफरी सेमिनार व कोच लाइसेंस कोर्स में प्रतिभाग करने के लिए रवाना हो गए। आर्म रेसलिंग रेफरी सेमिनार व कोच लाइसेंस कोर्स में सहारनपुर जनपद से प्रतिभाग करने जा रही टीम को पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी,आर्म रेसलिंग एसोसिएशन सहारनपुर के अध्यक्ष व नालंदा वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर मुकुल चौधरी, डॉक्टर ओमकार सिंह, अमित कुमार, ताइक्वांडो कोच प्रियंका चौहान, डॉक्टर अमिता सैनी, मोना, शुभा बिंद्रा आदि ने शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ