महाड़ी तालाब में लगेगी गोगाजी सहित चार मूर्तियां
स्मार्ट सिटी सीईओ संजय चौहान ने किया महाड़ी तालाब परियोजना का निरीक्षण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- स्मार्ट सिटी की महत्पूर्ण योजना महाड़ी पर बनाये जा रहे तालाब का आज स्मार्ट सिटी सीईओ संजय चौहान ने निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था उ.प्र.राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को तालाब का कार्य शीघ्र पूरा करने के साथ ही कई आवश्यक निर्देश दिए।
स्मार्ट सिटी सीईआ/नगरायुक्त संजय चौहान आज स्मार्ट सिटी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ महाड़ी स्थित तालाब पर पहुंचे। उन्होंने तालाब के ऊपर से जा रही बिजली की लाइन को विद्युत विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर अविलंब शिफ्ट करने तथा प्रवेश द्वार के पास छूटे हुए टायल के कार्य को एक सिमेट्री में कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बाउण्ड्री वॉल की पेंटिंग का कार्य तुरंत पूरा करने तथा तालाब में जमा हुयी शिल्ट को निकालने के भी निर्देश दिए।सीईओ संजय चौहान ने तालाब में चारों कोनों पर लगायी जाने वाली गोगाजी महाराज व सर्प आदि की मूर्तियों के सम्बंध में भी जानकारी ली। कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक संतराम ने बताया कि मूर्तियों के लिए फाउण्डेशन का निर्माण कर लिया गया है। चारों मूर्तियां जयपुर से बनवाई गई हैं दो-तीन दिन में सभी मूर्तियां लगवा दी जायेंगी। सीईओ चौहान ने तालाब में पानी साफ स्वच्छ रहे इसके लिए बफर टैंक बनाने का भी सुझाव दिया। निरीक्षण के समय मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, स्मार्ट सिटी के जीएम सिविल दिनेश कुमार व परियोजना प्रबंधक जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ