Ticker

6/recent/ticker-posts

निर्माण स्थलों से महापौर ने ईंट-मसाले का भरवाया सैंपल

 निर्माण स्थलों से महापौर ने ईंट-मसाले का भरवाया सैंपल 

वार्ड 53 व वार्ड 46 में किया निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज वार्ड 53 व वार्ड 46 में नगर निगम द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। निर्माण स्थल पर ईंटों व सीसी मसाले के उन्होंने सैंपल भरवाये और अधिशासी अभियंता निर्माण को विस्तृत जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। 

महापौर डॉ. अजय कुमार आज सुबह वार्ड 53 रायवाला स्थित स्वतंत्रता सेनानी व साहित्यकार पद्मश्री कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर उद्यान ( 65 बीघा) में विकसित किये जा रहे शहरी वन क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां निर्माणाधीन बाउन्ड्री तथा बनवाये जा रहे वार्ड ऑफिस का महापौर ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रयोग की जा रही ईंटों की गुणवत्ता अच्छी नहीं थी, वहां ईंटों के अलावा प्रयोग किये जा रहे सीमेंट मसाले का भी उन्होंने सैंपल भरवाया। इसके अलावा वार्ड 46 चंद्रविहार में सीसी सड़क एवं नाली निर्माण का भी निरीक्षण किया और सड़क खुदवाकर प्रयोग की जा रही सामग्री की जांच की। उन्होंने बताया कि प्रयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता भी ठीक नहीं लगी, इसलिए वहां भी मसाले के सैंपल भरवाकर अधिशासी अभियंता निर्माण को जांच रिपोर्ट देने को कहा है।महापौर ने बताया कि वार्ड 46 में बनवायी जा रही सड़क के बीच में कुछ लोगों ने अपने सबमर्सिबल पंप के चैंबर बनावा दिए है और निगम के ठेकेदार ने उन्हें पक्का कराया है। जो सड़क निर्माण के मानकों के अनुरुप नहीं है। अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि ठेकेदार और सड़क पर निजी चैंबर बनवाने वाले लोगों को नोटिस दिए जा रहे है, तथा अन्य कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है। इस दौरान पार्षद ज्योति अग्रवाल व नीरज शर्मा, प्रतिनिधि नवीन अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि विनोद सैनी व मंडल अध्यक्ष विजय वर्मा आदि मौजूद रहे। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जमीअत उलमा-ए-हिंद का नया सदस्यता ऐप लॉन्च,