Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वस्थ नागरिक देश को और अधिक सक्षम बनाते हैं-विधायक देवेंद्र निम

स्वस्थ नागरिक देश को और अधिक सक्षम बनाते हैं-विधायक देवेंद्र निम 

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि स्वस्थ नागरिक देश को और अधिक सक्षम बनाते हैं इसलिए सभी को योग व्यायाम करना चाहिए।

क्षेत्र के गाँव शिवदासपुर में भाजपा के राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी की निधि से निर्मित ओपन जिम का उद्घाटन विधायक देवेंद्र निम व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने किया।विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि सरकार का प्रयास नागरिकों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराना है जिनमें स्वास्थ्य भी प्रमुख है।सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी भरपूर सुविधा उपलब्ध करा रही है।यह ओपन जिम उसकी मिसाल है।यहाँ आधुनिक उपकरण मौजूद जिन्हें युवाओं सहित सभी लोग अपनी रुचि के अनुसार प्रयोग कर सकेंगे।उन्होंने कहा स्वस्थ नागरिक देश और अधिक सक्षम समर्थ बनाते हैं।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने कहा कि तंदुरुस्ती हज़ार नेमतों के बराबर है ये पुरानी कहावत है लेकिन सदा सदा के लिए है।आज के भागदौड़ भरे में जीवन में कुछ समय निकाल कर व्यायाम अवश्य करना चाहिए।ताकि मन और शरीर स्वस्थ रहे।
ग्राम प्रधान अरसलान ने कहा कि राज्यसभा सांसद और सरकार ने ओपन जिम के रूप में ग्रामीणों को शानदार उपहार दिया है।इसे लेकर ग्रामीणों ख़ास तौर युवा वर्ग में बहुत उत्साह है।विधायक देवेंद्र निम व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने गाँव के प्राइमरी स्कूल के कक्षा 2 व कक्षा3 के बच्चों को राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी द्वारा भेजे गए बैग भी वितरित किए जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।इस दौरान ब्रह्म सिंह,संजय चेयरमैन, शाहनज़र,स्वामी ओमवीर सिंह, शमीम अहमद, फ़रमान, सत्तार, मुस्तकीम, इरफ़ान, ख़लील अहमद, निसार अहमद आदि काफी लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संत निरंकारी सेवादल ने चलाया देवीकुंड में सफाई अभियान