Ticker

6/recent/ticker-posts

गोबर बहाकर गंदगी फैलाने वाली डेरियों से निगम ने जुर्माना वसूला

 गोबर बहाकर गंदगी फैलाने वाली डेरियों से निगम ने जुर्माना वसूला

 निगम ने चलाया गंदगी फैलानी वाली डेरियों के खिलाफ अभियान

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम ने गंदगी फैलानी वाली डेरियों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए शहर की दो पशु डेरियों के चालान किये तथा सड़क पर पशु बांधकर गंदगी फैलाने पर भी एक पशु पालक का चालान किया। कुल 44 हजार रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया। निगम अधिकारियों ने डेरी स्वामियों को चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में गंदगी पायी गयी तो पशुओं को जब्त कर एफआईआर भी दर्ज करायी जायेगी।

नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा के नेतृत्व में निगम अधिकारियों ने नालियों में गोबर बहाने व सड़कों पर पशु बांधकर गंदगी फैलाने वाले पशु पालकों एवं डेरी वालों के खिलाफ अभियान चलाया। चंद्रनगर में गोबर बहाकर गंदगी फैलाने वाली एक डेरी पर 25 हजार दो सौ रुपये तथा 62 फुटा रोड की एक पशु डेरी पर भी गंदगी फैलाने पर 14 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। गलीरा चौक के निकट एक पशु पालक द्वारा सड़क पर पशु बांधकर गंदगी फैलाने पर इक्यावन सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा ने बताया कि पशु डेरी मालिकों को चेतावनी दी गयी है कि यदि भविष्य में नालियों में गोबर बहाते हुए पाया गया तो उनके पशु जब्त कर एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। उन्होंने पशु पालको से सड़कों पर पशुओं को खुला न छोड़ने और सड़क पर पशु न बांधने की अपील की है। उन्होंने डेरी स्वामियों को चैंबर बनाने का सुझाव भी दिया है ताकि गोबर मिश्रित पानी उसमें जमा होने के बाद गोबर नीचे बैठ जाए और पानी बाहर नालियों में निकल सके।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुजफ्फराबाद की 98 ग्राम पंचायतों के आंगनवाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालयों की सुधरेगी दशा-बीडीओ