Ticker

6/recent/ticker-posts

स्मार्ट फुटपाथ क्षतिग्रस्त करने वाले लकड़ी आढ़तियों से वसूली जायेगी क्षति

 स्मार्ट फुटपाथ क्षतिग्रस्त करने वाले लकड़ी आढ़तियों से वसूली जायेगी क्षति 

महापौर ने किया मेला गुघाल क्षेत्र का निरीक्षण,

साप्ताहिक बंदी के लिए मंगलवार को लकड़ी आढ़तों को बंद रखने को कहा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मेला गुघाल क्षेत्र में लकड़ी के आढ़तियों द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनाये गए स्मार्ट फुटपाथ को क्षतिग्रस्त किये जाने और स्मार्ट रोड पर बडे़-बडे़ लक्कड़ों के ढेर देखकर महापौर डॉ. अजय कुमार ने आक्रोश व्यक्त करते हुए अधिकारियों को स्मार्ट फुटपाथ की क्षति का आकलन कर सम्बंधित आढ़तियों से वसूलने और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साप्ताहिक बंदी के जिलाधिकारी के आदेशों का पालन कराते हुए गुघाल क्षेत्र का लकड़ी बाजार मंगलवार को बंद रखने की बात कही।

महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज सुबह गुघाल मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। नगर निगम सहारनपुर ने फड़ी एवं रेहड़ी वालों को मंगलवार को सुचारू रूप से व्यवसाय करने के लिए गुघाल मेला क्षेत्र में स्थापित किया गया है। महापौर व निगम अधिकारियों को लगातार यह शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि लकड़ी के आढ़ती सड़कों पर अवैध रूप से बडे़-बडे़ लक्कड़ डालकर और क्रेन रखकर मार्ग को बाधित कर रहे हैं। महापौर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ये शिकायतें सही पायी गयी। सड़कों पर बडे़-बडे़ लक्कड़ पाये गए तथा लकड़ी रखने और क्रेन के मूवमेंट से स्मार्ट सिटी के तहत बनाया गया फुटपाथ भी क्षतिग्रस्त पाया गया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग स्वयं को फड़ी और रेहड़ी वालों का हितैषी और रहनुमा बनने का दिखावा तो करते रहे हैं लेकिन किसी भी राजनितिक दल या उनके प्रतिनिधियों ने इस अतिक्रमण को हटाने के लिए आज तक कोई ठोस कार्रवाई की मांग नहीं की। उन्होंने बताया कि लकड़ी के आढ़ती जिलाधिकारी के साप्ताहिक बंदी के आदेशों का  भी खुला उल्लंघन कर रहे है। आज भी आढ़ते खुली पायी गयी और मंगलवार को भी ये आढ़ती अपना व्यवसाय चालू रखते है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के साप्ताहिक बंदी के आदेश को सख्ती से क्रियान्वित कराते हुए सभी लकड़ी आढ़तों को मंगलवार को बंद कराया जायेगा। इसके लिए श्रम विभाग को पत्र भेजा जा रहा है। वन विभाग को भी पत्र भेजा जा रहा है, कि इस क्षेत्र में लाई जा रही लकड़ी के स्रोत की गहन जांच की जाए, क्योंकि लगातार सूचना मिल रही है कि अवैध रूप से कटान कर यहां लकड़ी लाई जाती है। वन विभाग इसकी जांच करें और यदि कोई अनियमितता पायी जाती है तो उनके लाइसेंस कैंसिल करें। महापौर ने बताया कि स्मार्ट सिटी अधिकारियों को भी स्मार्ट फुटपाथ की क्षति का आकलन कर सम्बंधित आढ़तियों से वसूलने और कार्रवाई के लिए कहा गया हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों पर लकड़ी डालकर न तो अतिक्रमण होने दिया जायेगा और न सड़कों को क्षतिग्रस्त होने दिया जायेगा। नगर निगम सहारनपुर अतिक्रमण मुक्त और व्यवस्थित शहरी वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और उसी  दिशा में यह कदम उठाए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान एसीओ स्मार्ट सिटी/अपर नगरायुक्त राजेश यादव, प्रभारी संपत्ति एवं अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह, प्रवर्तन दल के अधिकारी व पार्षद राकेश कल्याण, राजेंद्र सिंह कोहली आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

तीन दिवसीय शिविर में  पर्यावरण के प्रति किया जागरूक