Ticker

6/recent/ticker-posts

एक हजार बकायादारों को निगम ने भेजे कुर्की नोटिस

 एक हजार बकायादारों को निगम ने भेजे कुर्की नोटिस

निगम का टैक्स बकायादारों के खिलाफ अभियान तेज

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम ने टैक्स बकायादारों से बकाया वसूली अभियान तेज कर दिया है। नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर एक हजार बकायादारों को कुर्की नोटिस भेजे गए हैं।

कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर महानगर के एक हजार से अधिक टैक्स बकायादारों को कुर्की नोटिस भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि अब बडे़ ही नहीं अन्य बकायादारों को भी नोटिस भेजे जा रहे है तथा अन्य बकायादारों को भी कुर्की नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने जीआईएस सर्वे के बाद अपनी सम्पत्ति के बिल प्राप्त करने वाले भवन स्वामियों से अपील की है कि वे अपना टैक्स अविलंब जमा करायें और 12 प्रतिशत ब्याज से बचे। जिन भवन स्वामियों को बिल प्राप्त नहीं हुए हैं वे निगम पहुंचकर हाउस टैक्स विभाग से बिल प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि जीआईएस सर्वे के बिल वालों को दी जा रही छूट 31 जनवरी तक थी यह छूट अब समाप्त हो गई है।उधर अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि टैक्स जमा न करने वाले बकायादारों की सम्पत्ति व भवनों की कुर्की व उन्हें सील करने की कार्रवाई का अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने सभी बकायादारों से अतिशीघ्र टैक्स जमा कराने की अपील करते हुए कहा कि टैक्स जमा न कराने पर भवनों को सील किया जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगर में लगातार बढ़ रही मनचलों की संख्या से परेशान महिलाएं व छात्राएं