Ticker

6/recent/ticker-posts

अंधविश्वास के प्रति बच्चे रहें सजग,अभिभावकों को भी रहें जागरूक-सुरेन्द्र चौहान

 यूनिक किड्स स्कूल में बच्चों को किया  अंधविश्वास के प्रति  जागरूक

अंधविश्वास के प्रति  बच्चे रहें सजग,अभिभावकों को भी रहें जागरूक-सुरेन्द्र  चौहान

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-गोपाल नगर, नुमाइश कैंप स्थित महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्थान यूनिक किडस  स्कूल में जादूगर सम्राट एन.के.शर्मा ने बच्चो को जादुई करतब दिखाकर उन्हें अंधविश्वास के प्रति जागरुक किया जादूई शो देखकर स्कूली बच्चे आश्चर्यचकित दिखाई पडे।

भारतीय रेडकास सोसाइटी द्वारा सामाजिक जागरूकता  व गरीबों की सहायता एवं अंधविश्वास दूर करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत *गोपाल नगर स्थित यूनिक किडस स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक एवं स्कूल के संस्थापक व सुरेन्द्र चौहान, प्रधानाचार्या हरसिमरत कौर चौहान, डायरेक्टर मनु चौहान, जादूगर सम्राट एन के शर्मा एवं नन्हे बालक अंगद चौहान ने संयुक्त रूप से किया।*तत्पश्चात जादूगर सम्राट एन० के शर्मा ने बताया कि जादू एक मैजिक ट्रिक है, अंध‌विश्वास के प्रति जागरुकता का माध्यम है उन्होने कहा कि किसी भी अंधविश्वास पर विश्वास नही करना चाहिए। स्कूल के संस्थापक  सुरेन्द्र चौहान ने कहा  कि हमे अंधविश्वास से दूर रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि जैसे रुपये डबल करने की बात करना हमारा भ्रम है जो केवल हाथ की सफाई के अलावा कुछ भी नहीं है। उन्होंने  बच्चों से स्वयं जागरूक रहने के साथ अपने  अभिभावकों को भी  जागरूक करने का आह्वान किया।  सोनीपत से आए जादूगर सम्राट एन.के. शर्मा ने छड़ी से फूल बनाना, रुमाल से फूल बनाना, हाथ से कोई भी वस्तु गायब करना, न्यूज पेपर के अन्दर से अनेक वस्तु गिलास, नोट, फूल आदि निकालना, कागज जलाकर उसकी छड़ी बना देना, गेंद गायव कर तिरंगा बनाने के करतब दिखाए। बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया एवं  हर जादू पर जमकर तालियां बजाईं।इस दौरान चेतना भूटानी, आकांक्षा गेरा, दीपिका बजाज, पलक रहेजा,रीना नामदेव , कनिका टुटेजा, रितिका पाहुजा आदि सहित बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संत निरंकारी सेवादल ने चलाया देवीकुंड में सफाई अभियान