Ticker

6/recent/ticker-posts

महाशिवरात्रि महारुद्राभिषेक अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष का किया जलाभिषेक

महाशिवरात्रि महारुद्राभिषेक अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष का किया जलाभिषेक 

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-शिवालयों में भक्तों की भीड़ रही। बम बोल के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया।

प्राचीन सिद्धपीठ श्री मण्केश्वर महादेव मंदिर मानकी और घ्याना स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री नागेश्वर महादेव मंदिर में तडक़े से श्रद्धालुओं की जलाभिषेक करने को लाइनें लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के बाद उपरांत बेल पत्र, पुष्प और फल आदि अर्पित कर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की। इनके अलावा देवीकुंड रोड स्थित श्री ग्यारहमुखी महादेव मंदिर, मोहल्ला लहसवाड़ा स्थित बाबा बालगिरी महादेव मंदिर, शिव चौक स्थित मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। तल्हेड़ी बुजुर्ग,बाबूपुर नगली, चंदेना कोली, साखन कलां, शाहपुर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिर भी दिनभर हर हर महादेव के गगनचुंबी जयघोषों से गुंजायमान रहे। प्रमुख मंदिरों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। नायब तहसीलदार मोनिका चौहान, सीओ रविकांत पाराशर व कोतवाल बीनू सिंह सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

डॉ. नरेश नौसरान फेलोशिप ऑफ डायबिटीज इंडिया" की प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित