विश्व कैसर दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में किया गया गोष्ठी का आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-विश्व कैसर दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय व समस्त सामु० स्वा० केन्द्रों पर स्वास्थ्य शिविर तथा गुरूनानक इण्टर कालेज व ए०एन०एम० प्रशिक्षण केन्द पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभांरम मुख्य चिकित्साधिकारी डा० प्रवीण कुमार के निर्देशन में नोडल अधिकारी, एन० सी० डी०, सेल श्रीमति शिवांका गौड़ की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय के कमरा न0 15 में किया गया। उक्त कार्यक्रम में उक्त शिविर में मरीजों कि जांच तथा कैंसर से बचाव के लिये जागरूक किया गया। नोडल अधिकारी श्रीमति शिवांका गौड़ ने बताया कि कैंसर एक घातक बिमारी है परन्तु समय रहते अगर उपचार किया जाये तो इस बिमारी की रोकथाम की जा सकती है इसी क्रम में गुरुनानक इण्टर कालेज व ए०एन० एम० प्रशिक्षण केन्द पर गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को जागरूक करते हुऐ पुरस्कृत किया गया। ए०एन०एम० प्रशिक्षण कँन्द में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० प्रवीण कुमार द्वारा कैसर के बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी।उक्त प्रशिक्षण में अपर मुख्य चिकित्सा डां कपिल देव, श्री मुददस्र अली, विमा, हिमाशु एन०सी०डी सेल के फाईनेन्स कम लॉजिस्टिक ऑफिसर श्री लोहित भारती, सूर्यप्रताप, दिपान्स आदि कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ