क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया संत रविदास जी महाराज का प्रकाश पर्व
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल- थाना क्षेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक गांवों में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की जयंती पर्व पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
क्षेत्र के गांव पंडोली में आयोजित शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पत्रकार एसडी गौतम, भारतीय जनरक्षक आर्मी सुप्रीमो जोगेंद्र सैनी, शिक्षाविद हेमंत अरोड़ा व भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। उदघाटन अवसर पर अतिथियों ने सभी से शांतिपूर्वक कार्यक्रम मनाने की अपील करते हुए गुरुजी के बताए मार्ग पर चलने की बात कही। इस दौरान सूरजभान भगतजी, विपिन मास्टर, महेंद्र मास्टर, मास्टर संदीप सैनी, रोहित नौटियाल, सोनू पटवारी, भोपाल पालीवाल, अंकुर मास्टर, अर्जित कुमार, कंवरपाल, श्यामलाल, नेत्रपाल, संजय कुमार, अनिल कुमार व विकास नौटियाल समेत आदि मौजूद रहे। गांव पठौडी बक्काल में भी शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक रविन्द्र मोलहू तथा हेमंत अरोड़ा, जोगेंद्र सैनी, मिन्नी चौधरी, एसडी गौतम पत्रकार व बुल्ला शाह ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। इस दौरान योगेश मास्टर, अनुज कुमार, चंद्रपाल, विजयपाल, सतेंद्र भगत, बंटी प्रधान, अमरजीत, आशु व समेत आदि मौजूद रहे। गांव पहाड़पुर में भी संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें समाजसेवी जोगेंद्र सैनी,चंद्रभान, पप्पू मास्टर, मास्टर संदीप सैनी, मोहकम सिंह, सुधीर मिस्त्री, बिजेंद्र, सचिन, धीरज, अनिल, लोकेश, अंकित व इश्क़लाल प्रधान भी मौजूद रहे।गांव खजूरवाला में भी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान ग्राम प्रधान दलसिंह, जगपाल दास, लिल्लू मिस्त्री, हिमांशु बोधी, रंजीत सिंह, अनुज नायडू, अंकुर कुमार, नेत्रपाल, पदम सिंह, सोनू रमन, सूरजपाल, मनोहर लाल, मांगेराम, सुरमेश, सुमित प्रधान व मोनू कुमार समेत आदि मौजूद रहे। वहीं गांव पनियाली कासिमपुर में भी संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की जयंती पर्व पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर गुरुजी की शिक्षाओं पर चलने की बात कही गई। इस दौरान मुख्य अतिथि एसडी गौतम पत्रकार, जोगेंद्र सैनी व बुल्ला शाह का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान अमित कुंबले आदि समिति सदस्य मौजूद रहे। इसके अलावा गांव पीरड़, नैनसोब, शीतलाखेड़ा, आमकी दीपचंदपुर, नगली मेहनाज, सुहागनी, लाखनौर, ताजपुर व सीडकी समेत आदि दर्जनभर से अधिक गांवों में शोभायात्रा निकाल गुरुपर्व को धूमधाम से मनाया गया। शोभायात्राओ में सजी सुंदर सुंदर मनमोहक अनेकों प्रकार की झांकियां लोगो के आकर्षण का केंद्र बनी और शोभायात्रा में साथ चल रहे बैंड से माहौल भक्तिमय बना रहा। सुरक्षा की दृष्टि से थाना निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध लगातार टीम के साथ अपडेट लेते रहे।
0 टिप्पणियाँ