प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन सेमी फाइनल मुकाबले जीतकर खिलाड़ियो ने फाइनल मे किया प्रवेश
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं उ0प्र0 बॉक्सिंग संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय सब जूनियर (बालिका) बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन आयोजित हुए सेमी फाइनल मुकाबलो में खिलाड़ियो ने जीत दर्ज कर फाइनल मे प्रवेश किया। डॉ. अतुल सिन्हा क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी सहारनपुर के दिशा निर्देशन में डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर के बॉक्सिंग हॉल में चल रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्य कोषाधिकारी सूरज कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सहारनपुर मनीष सिंह एवं जिला बॉक्सिंग संघ सहारनपुर के अध्यक्ष अमित जैन के द्वारा किया गया।
बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन सभी सेमी फाइनल मुकाबले खेले गये जिसमें पहला मैच 31-33 किग्रा0 भार वर्ग में अराध्या सिंह (मेरठ) और सोनम कुमारी (गोरखपुर) के मध्य खेला गया, जिसमें अराध्या सिंह (मेरठ) विजेता रही। इसी भार वर्ग में दूसरा मुकाबला नंदनी कुमारी (प्रयागराज) और अंकिता करण राजपूत (आगरा) के मध्य खेला गया, जिसमें नंदनी (प्रयागराज) विजेता रही। 33-35 किग्रा0 भार वर्ग में कनिष्का साहनी (प्रयागराज) और प्रिया सिंह (गोरखपुर) के मध्य खेला गया, जिसमें प्रिया सिंह (गोरखपुर) विजेता रही। इसी भार वर्ग में वैष्णवी साहू (झांसी) और जिविका (सहारनपुर ) के मध्य खेला गया, जिसमें जिविका (सहारनपुर) विजेता रही। 35-37 किग्रा0 भार वर्ग में पहला मैच रूजदा जाबी (वाराणसी) और सिमरत यादव (मेरठ) के मध्य खेला गया, जिसमें रूजदा जाबी (वाराणसी) विजेता रही। इसी भार वर्ग में निशी साहू (झांसी) और अराध्या सक्सेना (मुरादाबाद) के मध्य खेला गया, जिसमें निशी साहू (झांसी ) विजेता रही। 37-40 किग्रा0 भार वर्ग का पहला मैच अदिति सिंह (मुरादाबाद) और सांची सिंह (मेरठ ) के मध्य खेला गया, जिसमें सांची शर्मा (मेरठ) विजेता रही। इसी भार वर्ग का दूसरा मैच चांदनी गुप्ता (वाराणसी) और तेजस्वीनि गुप्ता (गोरखपुर) के मध्य खेला गया, जिसमें तेजस्वीनि गुप्ता (वाराणसी) विजेता रही। 40-43 किग्रा0 भार वर्ग का पहला मैच संध्या यादव (वाराणसी) और गुंजन चौधरी (मेरठ) के मध्य खेला गया, जिसमें गुंजन चौधरी (मेरठ) विजेता रही। इसी भार वर्ग का दूसरा मैच हादिया (अलीगढ) और साक्षी चौबे (गोरखपुर) के मध्य खेला गया, जिसमें साक्षी चौबे (गोरखपुर) विजेता रही। 43-46 किग्रा0 भार वर्ग का पहला मैच हीरत (मुरादाबाद) और चांदनी मौर्या (वाराणसी) के मध्य खेला गया, जिसमें चांदनी मौर्या (वाराणसी) विजेता रही। इसी भार वर्ग का दूसरा मैच नील कमल (सहारनपुर) और नेहा कुमारी (मेरठ ) के मध्य खेला गया, जिसमें नेहा कुमारी (मेरठ) विजेता रही। 46-49 किग्रा0 भार वर्ग में पहला मैच नंदनी यादव (गौरखपुर) और नंदनी चौहान (मेरठ) के मध्य खेला गया, जिसमें नंदनी यादव (गोरखपुर ) विजेता रही। 49-52 भार वर्ग का पहला मैच योग्या (कानपुर) और अदिति वेदराज (वाराणसी) के मध्य खेला गया, जिसमें अदिति वेदराज (वाराणसी) विजेता रही। इसी भार वर्ग का दूसरा मैच खुशी तिवारी (गोरखपुर) और पावनी शर्मा (झांसी) के मध्य खेला गया, जिसमें खुशी तिवारी (गौरखपुर ) विजेता रही। 52-55 किग्रा0 भार वर्ग का पहला मैच प्रियांशी शर्मा (मेरठ) और वर्णिका (सहारनपुर) के मध्य खेला गया, जिसमें प्रियांशी शर्मा (मेरठ) विजेता रही। इस भार वर्ग में दूसरा मैच यूविका सिंह (मुरादाबाद) और अनवी (आगरा ) के मध्य खेला गया, जिसमें युविका सिंह (मुरादाबाद) विजेता रही। 55-58 किग्रा भार वर्ग का पहला मैच प्रगति (कानपुर) और देंव्यांशी (आगरा) के मध्य खेला गया, जिसमें देवयांशी (आगरा) विजेता रही। इसी भार वर्ग में दूसरा मैच स्मृद्धि (अलीगढ) और सिंया राजपूत (लखनऊ) के मध्य खेला गया, जिसमें सिया राजपूत (लखनऊ) विजेता रही। सभी विजेता खिलाड़ी फाईनल मैच में प्रवेश कर गये है, जिनके मुकाबले कल प्रातः 10ः00 बजे से होंगें।प्रतियोगिता में टैक्निकल डायरेक्टर सोमप्रकाश शर्मा, निर्णायकों व ऑफिशियल्स में गौरव, नितिन, धर्मेन्द्र सिंह, वर्षा रानी, राजन चौधरी, देवेन्द्र, कंचन, संतोष, रोबिन सिंह, मुकेश यादव, सचिन शुक्ला रहे। इस अवसर पर मुख्य निदानकर्ता अधिकारी सरिता रानी, जिला क्रीडाधिकारी बागपत, उप क्रीडाधिकारी मु0नगर भुपेन्द्र सिंह यादव, उप क्रीडाधिकारी शामली अश्वनी कुमार त्यागी, सहायक प्रशिक्षिका सहारनपुर अरूणा, बृजेश कुमार, लाल धर्मेन्द्र प्रताप, जयेन्द्र कुमार, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, प्रीति, अक्षित धीमान, सन्नी कुमार, सुप्रिया रानी, तबरेज अहमद, रितु, रविकान्त धीमान आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ