Ticker

6/recent/ticker-posts

विकास के नए पायदान चढ़ रहा सहारनपुर-महापौर

 विकास के नए पायदान चढ़ रहा सहारनपुर-महापौर 

वार्ड 51 में किया महापौर ने दो गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज वार्ड नंबर 51 के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र निसार रोड रायवाला में नगर निगम निधि से करीब 8 लाख रुपये की लागत से बन रही दो गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

महापौर डॉ. अजय कुमार ने फीता काटकर व नारियल फोड़ कर गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में  नगर निगम के साथ सहारनपुर विकास के नए पायदान चढ़ रहा है। उन्होंने कहा की उक्त दोनों गलियों के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को न केवल आवागमन में सुविधा मिलेगी बल्कि अनेक समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा और क्षेत्र में तेजी से विकास हो सकेगा।  इससे पूर्व स्थानीय पार्षद अहमद मलिक तथा क्षेत्र के लोगों ने महापौर का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा नालियों का निर्माण कराने के लिए महापौर डॉ.अजय कुमार, नगर आयुक्त संजय चौहान व मुख्य अभियंता निर्माण बीके सिंह का आभार जताया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद के अलावा पार्षद प्रतिनिधि भूरा मलिक , नूर आलम, एहतेशाम तथा शाहिद सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यात्री ने समय के करघे पर संवेदनाओं की सुई से कहानियां बुनी हैं- वीरेन्द्र आज़म