Ticker

6/recent/ticker-posts

निजी स्कूलों के शिक्षकों को सरकारी कार्य करने के लिए सरकार न करें बाध्य -डॉक्टर मलिक

निजी स्कूलों के शिक्षकों को सरकारी कार्य करने के लिए सरकार न करें बाध्य -डॉक्टर मलिक

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- गंगोह रोड स्थित रुपडी गुर्जर के स्टार पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा कि अपार आई डी गले की हड्डी बन गया है  ग्रामीण क्षेत्र के गरीब अशिक्षित लोगों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे अधिकतर बच्चों की आई डी आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र माता-पिता के आधार कार्ड या तो बने ही नहीं या अपडेट वेरीफाई नहीं 80% ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्यूमेंट में संशोधन नहीं हो रहा है बहुत से बच्चों का डाटा संशोधित नहीं हुआ है अभी यू डाइस डाटा भी अपडेट नहीं हो पाया so2 so3 का फॉर्म का डाटा शिक्षा विभाग में कंप्लीट नहीं हो पाया है स्कूली बच्चों का डाटा स्कूली स्तर पर संशोधित करने का अधिकार स्कूल प्रशासक पर होना चाहिए अपार आईडी निजी स्कूलों पर जबरदस्ती थोपी जा रही है जो कि अभिभावको से संबंधित कार्यक्रम है इसके लिए शिक्षा विभाग को चाहिए आंगनवाड़ी आशाएं एवं सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को जो वेतन भोगी है उन्हें  घर-घर जाकर अभिभावकों से परमिशन लेकर बच्चों की अपार आईडी भरी जाए बच्चों की एक बार अपार आईडी भरने के उपरांत दोबारा संशोधन करने का ऑप्शन नहीं है इस प्रकार 60 से 70% बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगायदि हमारे द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में निजी स्कूल संचालित ना किये जाए तो ग्रामीण क्षेत्र की 50% बालिकाएं शिक्षा से वंचित रह जाएगी इस प्रकार सरकार को चाहिए कि 9/4 की मान्यता बाहाल कर ग्रामीण क्षेत्र में मान्यता के मानको को सुलभ किया जाए कार्यक्रम को प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट जिला अध्यक्ष केपी सिंह मंडल अध्यक्ष अशोक सैनी संगठन मंत्री दिनेश रोपदी दिनेश रुपडी मंडल उपाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता महानगर अध्यक्ष गययूर आलम महानगर प्रभारी अजय सिंह रावत जिला महासचिव हंस कुमार मास्टर जोरा सिंह महानगर महासचिव प्रकाश पांडे मुजाहिद नदीम मोहम्मद अहमद आदि ने भी संबोधित किया इस अवसर पर मास्टर भोपाल सिंह मास्टर शीशपाल सिंह मास्टर आलोक कुमार मास्टर आदेश मिस्टर जन्म सिंह जनक सिंह अमित कुमार कुलदीप कुमार मास्टर प्रीतम सिंह रामचंद्र चौधरी आदि  उपस्थित रहे 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

होली समाजिक समरसता के संकल्प का त्यौहार-राजीव गुम्बर्