Ticker

6/recent/ticker-posts

कुश्ती, हॉकी, हैण्डबाल, जूडो खेल की ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग हेतू चयन ट्रायल का होगा आयोजन

कुश्ती, हॉकी, हैण्डबाल, जूडो खेल की ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग हेतू चयन ट्रायल का होगा आयोजन

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- कुश्ती, हॉकी, हैण्डबाल, जूडो खेल की आयोजित होने वाली ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग हेतू सहारनपुर की टीम का चयन ट्रायल आयोजित किया जायेगा। जिसमें खिलाड़ी प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करेंगे।

क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया किओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता दिनांक 26-28 फरवरी, 2025 तक बागपत में आयोजित की जा रही है, प्रतिभाग हेतु सहारनपुर की टीम का चयन दिनांक 24-02-2025 को होगा।ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता दिनांक 28 फरवरी से 04  मार्च, 2025 तक अयोध्या में आयोजित की जा रही है, प्रतिभाग हेतु सहारनपुर की  टीम का चयन दिनांक 25-02-2025 को होगा। ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता दिनांक 01 से 03 मार्च,  2025 तक प्रयागराज में आयोजित की जा रही है। प्रतिभाग हेतु सहारनपुर की टीम  का चयन दिनांक 24-02-2025 को होगा। ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला जूडो प्रतियोगिता दिनांक 05 से 07 मार्च, 2025 तक चित्रकूट में आयोजित की जा रही है, प्रतिभाग हेतु सहारनपुर की टीम  का चयन दिनांक 02-03-2025 को होगा।उक्त निर्धारित तिथियों में चयन / ट्रायल डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर मे प्रात 11:00 बजे किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

खान आलमपुरा की मस्जिद में कुरान पाक पूरा करने वाले बच्चों की हुई दस्तारबंदी