नगरायुक्त ने मशीन से करायी सीसी ब्रिक की गुणवत्ता जांच
नगरायुक्त ने सीएम ग्रिड योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नगरायुक्त संजय चौहान ने आज निगम अधिकारियों के साथ सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। नगरायुक्त ने प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री की साइट ऑफिस में मशीनों से गुणवत्ता की जांच करायी और साइट प्लान से कार्य की प्रगति की जानकारी ली।
नगरायुक्त संजय चौहान आज दोपहर निगम अधिकारियों के साथ हकीकत नगर स्थित सीएम ग्रिड योजना के साइट ऑफिस पहुंचे और लैब में सीटीएम मशीन से सीवर लाइन की बैडिंग में प्रयोग की जा रही सीसी ब्रिक की कॉम्प्रेसिव स्टैªंथ टैस्ट करायी। उन्होंने लैब में रखी सभी मशीनों की जानकारी ली और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को लैब को व्यवस्थित करने तथा निर्माण सामग्री के टैस्ट किये गए सभी सैंपल वहां सलीके से विवरण सहित प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण सामग्री प्रयोग की जाए, सम्बंधित विभागों से समन्वय बनाते हुए उसकी टैस्टिंग कराकर गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और उसके सर्टिफिकेट भी प्रमाण रुप में रिकॉर्ड में रखे जाए।साइट ऑफिस पर प्रदर्शित साइट प्लान पर उन्होंने कार्य की प्रगति की जानकारी ली। परियोजना से सम्बद्ध कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने नगरायुक्त को बताया कि 410 मीटर सीवर लाइन बिछायी जा चुकी है और उसमें सभी ग्यारह मेन होल बनाये जा चुके हैं। नगरायुक्त ने अण्डर ग्राउण्ड विद्युतीकरण कार्य एवं नालों के निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, एई विपुल कुमार, स्मार्ट सिटी के परियोजना प्रबंधक जितेंद्र सिंह व कन्सलटिंग एजेंसी एएनबी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ