Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला पंचायत उपचुनाव में स्टार प्रचारक बनाए गए भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह

 जिला पंचायत उपचुनाव में स्टार प्रचारक बनाए गए भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह

रिपोर्ट एसडी गौतम 

सहारनपुर-नागल- क्षेत्र के गांव भाटखेड़ी निवासी भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह को आजाद समाज पार्टी का स्टार प्रचारक बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य वार्ड 25 पर हो रहे उपचुनाव में आजाद समाज पार्टी के मुख्य चुनाव प्रभारी एडवोकेट अनिल ओजस्वी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी सुप्रीमो सांसद चंद्रशेखर आजाद के निर्देश पर पार्टी के प्रति समर्पित भाटखेड़ी निवासी भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह को उपचुनाव में स्टार प्रचारक बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करने की बात कही है। इस दौरान बुल्ला शाह ने पार्टी नेतृत्व द्वारा मिली जिम्मेदारी पर राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वह सच्ची निष्ठा से जिम्मेदारी को निर्वहन करते हुए उक्त सीट को पार्टी की झोली में डालने का काम करेंगे। बुल्ला शाह की नियुक्ति पर समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

डॉ. नरेश नौसरान फेलोशिप ऑफ डायबिटीज इंडिया" की प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित