Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरुजी की शिक्षाओ पर अमल कर संस्कारों को ग्रहण कर बड़ों का सम्मान करे. एसडी गौतम

सात दिवसीय ज्ञानचर्चा का विधिवत समापन, गुरुजी की शिक्षाओं पर चलने का आव्हान

गुरुजी की शिक्षाओ पर अमल कर संस्कारों को ग्रहण कर बड़ों का सम्मान करे. एसडी गौतम

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

नागल-क्षेत्र के गांव बढ़ेडी में चल रही संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की सात दिवसीय पावन अमृतमय ज्ञान चर्चा का विधिवत रूप से सम्पन्न हुई। 

ज्ञानचर्चा में संगत को निहाल करते हुए आचार्य प्रदीप आनंद ने कहा कि गुरु और शिष्य का रिश्ता अनोखा व अनमोल होता है उन्होंने गुरु महिमा का बखान करते हुए कहा कि सतगुरु रविदास जी महाराज द्वारा कबीर दास जी को दिए कुंडी के जल को पीकर कमाली को आत्मज्ञान हो गया था इसी प्रकार से गुरुजी की ज्ञानचर्चा को सुनकर जीवन सफल होता है। उन्होंने सभी से सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज व बाबासाहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की शिक्षाओं पर चलने की अपील की। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पत्रकार एसडी गौतम ने कहा कि गुरुजी की शिक्षाओं पर अमल करने व अपनी संस्कृति तथा संस्कारों पर चलने की बात कहते हुए सभी से अपने बड़ों का सम्मान कर गंदी आदतों से दूर होने की बात कही। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि को पगड़ी पहनाकर व बाबासाहब की प्रतिमा देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान पति बिरमपाल, लेखराम प्रधान, मास्टर अनिल कुमार, गौतम प्रधान, इरफान पहलवान, राकेश पहलवान, प्रमोद एडवोकेट, दीपांशु चौधरी, सोनू दास, कमल मिस्त्री, मास्टर ललित बौद्ध, ओमप्रकाश दास, रामफल, बबलू चंद्रा, भोला, ऋषिपाल, अंकित कुमार, सुन्नू पहलवान, बसंत, विशाल, दीपक चोपड़ा, काला मिस्त्री, निखिल कुमार, मनोज फौजी, शुभम, मोनू, आरती मेघवाल, अंजली, शिवानी, रितिका, शालू व श्रीमती मीरा समेत आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा ‘रक्तदान शिविर’ में 120 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान