उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय की मीना सुगमकर्ताओं का प्रशिक्षण संपन्न
रिपोर्ट धर्मेंद्र अनमोल/ अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी कोमल के दिशा निर्देशन एवं खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार व जिला समन्वयक बालिका शिक्षा श्रीमती श्रेया पटवा के नेतृत्व में जनपद के ब्लॉक संसाधन केंद्र पुवारका में उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय की मीना सुगमकर्ताओं का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
डॉक्टर पूजा यादव ने प्रगति के पंख, आधा फुल कॉमिकु सीरीज, अरमान मॉडयूल सेल्फ डिफेंस आदि विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार पूर्वक और प्रशिक्षक अनीता पुंडीरने मीना मंच का गठन, आत्मरक्षा क्लब उपयोगी हेल्पलाइन नंबर एवं सुगमकर्ता के कार्य पर भी विस्तार से चर्चा की। स्टेट से आए यूनिसेफ से अंकित कुमार जैन ने प्रशिक्षण का फीडबैक लिया। प्रशिक्षण में सभी को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और मॉनिटरिंग सीमेट प्रयागराज द्वारा की गई।
0 टिप्पणियाँ